मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 13 नवंबर के लिए समन किया है। बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच कर रही एनसीबी ने बुधवार को लगभग छह घंटे तक अभिनेता की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सवाल पूछे।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई के बॉलार्ड एस्टेट में एनसीबी के अंचल कार्यालय में उससे पूछताछ की गई। रामपाल को शुक्रवार को तलब किया गया है। अभिनेता के आवास पर सोमवार को छापा मारने के बाद एनसीबी ने रामपाल और डेमेट्रियड्स को बुलाया था।
जांच एजेंसी ने इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे उपकरणों को जब्त किया था और अभिनेता के ड्राइवर से भी पूछताछ की। रामपाल के घर पर छापा मारने से एक दिन पहले एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया था।