नई दिल्ली। गुर्जर आंदोलन की वजह से बहुत सारी ट्रेनें रद्द की गई हैं और कई ट्रेनों का रास्ता भी बदला गया है। ये ट्रेनें कोटा डिवीजन की हैं। गुर्जर आंदोलन की वजह से लोग पटरियों पर जमा हैं, जिससे रेल यातायात बाधित हुआ है। गुर्जर आंदोलन भी अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि आंदोलन को खत्म किया जाए, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में रेलवे ने 4 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 21 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है।
4 ट्रेनें हुईं रद्द
कोटा-देहरादून स्पेशल ट्रेन (02401) 10 नवंबर को और देहरादून-कोटा स्पेशल ट्रेन (02401) 9 नवंबर को रद्द की गई है। इसके अलावा कोटा-हजरत निजामुद्दीन (02059) और हजरत निजामुद्दीन-कोटा (02060) ट्रेन 9 नवंबर के लिए रद्द की गई हैं।
9 नवंबर को 21 ट्रेनों का बदला रूट
1- नई दिल्ली-मुबंई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (02952)
2- हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन(02954)
3- हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर स्पेशल ट्रेन (02963)
4- हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन ट्रेन (02416)
5- अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (02947)
6- अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (02904)
7- इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (02415)
8- उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (02964)
9- मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन (02951)
10- अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (02917)
11- मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (02953)
12- मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (02903)
13- बैंड्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (09039)
14- बैंड्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (09025)
15- अमृतसर-बैंड्रा टर्मिनस पश्चिम स्पेशल ट्रेन (02926)
16- हजरत निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल ट्रेन (02264)
17- बैंड्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (09025)
18- बैंड्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम स्पेशल ट्रेन (02925)
19- गोरखपुर-बैंड्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09038)
20- मझगांव-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (02413)
21- भागलपुर-गांधीधाम स्पेसल ट्रेन (09452)