नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी Oppo ने A-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A15 का नया 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। प्रमुख फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को कुल चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि पिछले महीने यानी अक्टूबर में Oppo A15 के 3GB रैम वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा गया था।
Oppo A15 की स्पेसिफिकेशन: Oppo A15 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को बैकपैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह डिवाइस Android 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।
कैमरा:कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Oppo A15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी: Oppo A15 स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo A15 के नए वेरिएंट की कीमत : Oppo A15 स्मार्टफोन के नए 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,490 रुपये है। वहीं, इस फोन का 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट 9,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को Dynamic ब्लैक और Mystery ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।