मुंबई। कारोबार के तीसरे दिन बाजार में शानदार खरीदारी है। निवेशकों के समर्थन से बीएसई सेंसेक्स में 274.64 अंक ऊपर 40,535.73 पर और निफ्टी 70.80 अंक ऊपर 11,884.30 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को आईटी और फार्मा शेयर लीड कर रहे हैं। जबकि निफ्टी बैंक और मेटल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी में सन फार्मा, इंफोसिस और अदानी पोर्ट के शेयरों में 4-4 फीसदी की बढ़त है। विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की बढ़त है। ICICI बैंक और यूपीएल के शेयरों में 2-2 फीसदी की गिरावट है। पावर ग्रिड और हिंडाल्को के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है।
इन शेयरों पर रहेगी नजर
तिमाही नतीजे – बुधवार को एसबीआई, अदानी इंटरप्राइजेज, हैप्पिएस्ट माइंड्स, ल्युपिन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और इंडियन होटल अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
डाबर इंडिया – सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 13.7% बढ़कर 2,516 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 2,212 करोड़ रुपए रहा था। रेवेन्यू ग्रोथ का यह आंकड़ा बीते दो सालों में सबसे अधिक है।
पीएनबी – सितंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर 621 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 507 करोड़ रुपए रहा था। ब्याज से होने वाली कमाई भी 58% बढ़कर 20,946 करोड़ रुपए हो गया है।
सन फार्मा – दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 70.4% बढ़कर 1,813 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,064 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का टोटल रेवेन्यू भी 8,123.35 करोड़ रुपए से 5.29% बढ़कर 8,553.13 करोड़ रुपए रहा।
कोटक बैंक – कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 15 बेसिक पॉइंट (बीपीएस) की कटौती की है। इसी के साथ अब बैंक 6.75% सालाना की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है, जो देश के सबसे बड़े बैंक SBI से भी कम है।