सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख बोली-पीआर टीम को कोर्ट में करारा तमाचा पड़ेगा

0
656

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अभी भी चल रही हैl सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि पेड पीआर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा हैl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद यह केस बिहार सरकार के निवेदन पर केंद्र सरकार ने सीबीआई को ट्रांसफर किया हैl इसके बाद एक के बाद एक कई खुलासे हुए हैंl

इसी दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी इस जांच में शामिल हुआ और उसने कई लोगों को कार्यालय बुलाकर पूछताछ कीl वहीं रिया चक्रवर्ती को जेल में भी रखाl इसके चलते बॉलीवुड और ड्रग नेक्सस के बीच का कनेक्शन एक बार फिर खुलकर सामने आया हैl सीबीआई मामले की अभी भी जांच कर रही हैl

सुशांत की दोस्त स्मिता ने अब खुलासा किया कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही हैंl उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत के विरोधियों को एक चांटा पड़ने वाला है, जब यह कोर्ट में केस मामला जाएगाl उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जब से मैं सुशांत सिंह राजपूत मामले में लड़ाई लड़ रही हूंl तब से पेड पीआर के पास एक ही काम है कि वह मेरी आवाज को दबा सकेl मैंने अपना काम कर दिया है और सीबीआई को सबूत दे दिए है, तो मेरी आवाज बंद करने से कुछ नहीं होगा और जब मामला कोर्ट में पहुंचेगाl तब पूरी पीआर टीम को एक करारा तमाचा पड़ने वाला हैl’

इसके अलावा उन्होंने लिखा, ‘किसी के मर्डर पर कई लोग वीडियो बना रहे हैंl अगर आपके पास सबूत है तो उन्हें आगे आकर सीबीआई को देना चाहिएl लोग सुशांत सिंह राजपूत के समर्थकों में फूट भी डालना चाहते हैंl मैं उन से निवेदन करूंगी कि वह सीबीआई के पास चले और अपना पक्ष रखेंl’ वही सुशांत की सह-कलाकार सपना पब्बी को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया हैl सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थेl