कहीं आपका आधार नंबर नकली तो नहीं, ऐसे करें चेक

0
560

नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान (यूआईडीएआई) 12-अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या जारी करता है। यूआईडीएआई आधार के साथ कई सेवाएं देता है। यूआईडीएआई अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कई सेवाएं देता है जिनमें से एक सेवा यह जांचने के लिए है कि आपका आधार कार्ड नंबर असली है या नहीं।

यूआईडीएआई के अनुसार, व्यक्ति ईमेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकते हैं, जो नामांकन के समय या नए आधार अपडेट के दौरान घोषित किया गया है। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है। यदि मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो यूजर्स को निकटतम स्थायी आधार केंद्र (पीएसी) पर जाना होगा।

ऐसे चेक करिए आपका आधार नंबर असली है या नहीं

  • आधिकारिक आधार वेबसाइट – resident.uidai.govपर जाएं और ऑफिसियल आधार सत्यापन सेवाओं का चयन करें।
  • आधार संख्या या वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें
  • दिए गए कैप्चा को एंटर करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें या TOTP दर्ज करें।
  • दिए गए आधार नंबर या VID के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
  • अगर आधार नंबर सही है तो आधार नंबर के साथ एक नया पेज खुलेगा जिसमें नाम, राज्य, उम्र, लिंग आदि जैसे डिटेल होंगे।
  • आधार से जुड़ा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ईमेल पता या नजदीकी स्थायी आधार केंद्र (पीएसी) पर डीओबी सत्यापित करके प्राप्त कर सकते हैं।