MCX पर सोना 117 रुपए गिरा, चांदी वायदा 211 रुपए टूटा

0
475

नई दिल्ली। मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 117 रुपए गिरकर 50,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 211 रुपए गिरकर 61,884 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 117 रुपए या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,570 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,026 लॉट के लिए कारोबार हुआ। फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 84 रुपए या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,660 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 1,402 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.44% की गिरावट के साथ 1,903.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 211 रुपए या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,884 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,332 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयॉर्क में चांदी 0.78% की गिरावट के साथ 24.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी सस्ते
आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 268 रुपये की गिरावट (Gold price fall today) दर्ज की गई। वैश्विक बाजार में नरमी के कारण सोना आज गिरकर 50860 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को यह 51,128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट आई। चांदी 1126 रुपये की गिरावट (Silver price decreases) के साथ 62189 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन बंद भाव 63,315 रुपये था।