बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी से सेंसेक्स 280 और निफ्टी में 70 अंकों की तेजी

0
624

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 289.04 अंक ऊपर 40,272.02 पर और निफ्टी 73.10 अंक ऊपर 11,835.55 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बैंकिंग और मेटल शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 255 अंकों से ज्यादा की तेजी है।

निफ्टी में ओएनजीसी और एचडीएफसी के शेयरों में 2-2 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि यूपीएल के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट है। सुबह बीएसई 335.59 अंक ऊपर 40,318.57पर और निफ्टी 116.75 अंक ऊपर 11,879.20 स्तर पर खुला।

शुक्रवार को बाजार का हाल
शुक्रवार को बाजार में आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ देखने को मिली थी। इसमें निफ्टी बैंक इंडेक्स 460 अंक ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 3.97% ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 6% ऊपर बंद हुआ था। टाटा स्टील और बीपीसीएल के शेयरों में भी क्रमश: 5 और 4 फीसदी की तेजी रही थी। जबकि यूपीएल का शेयर 7% नीचे बंद हुआ था। अंत में बीएसई सेंसेक्स 254.57 अंक ऊपर 39,982.98 पर और निफ्टी 82.10 अंक ऊपर 11,762.45 पर बंद हुआ था।