सुशांत केस की जांच जारी, CBI ने सभी अटकलों को किया खारिज

0
1502

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी CBI ने सुशांत केस से जुड़ी सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। बता दें, सीबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस मामले की जांच अभी जारी है। CBI ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, ‘सीबीआई श्री सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही है जो अभी जारी है। मीडिया में कुछ अटकलें हैं कि सीबीआई एक निष्कर्ष पर पहुंच गई है। इस केस से जुड़ी जो भी अटकलें लगाईं जा रही हैं वो सब निराधार हैं।’

सुशांत मौत मामले की जांच कर रही CBI ने अब तक इस पूरे मामले में कई लोगों से पूछताछ की है। जिसमें सुशांत के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के साथ उनके घर में रह रहे सिद्धार्थ पठानी, हाउस स्टाफ दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और अन्य लोग शामिल हैं।वहीं AIIMS की फोरेंसिक टीम ने हाल ही में सुशांत की फोरेंसिक रिपोर्ट को CBI की टीम को सौंप दिया है। जिसके बारे में सीबीआई की टीम ने फिलहाल कुछ बयान जारी नहीं किया है।

बता दें, इससे पहले कथित तौर पर AIIMS की फोरेंसिक टीम के हेड डॉ सुधीर गुप्ता ने फोरेंसिक रिपोर्ट को लीक कर दिया था। जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत को ”आत्महत्या” करार दिया था। जिसके बाद रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने डॉ सुधीर गुप्ता को लेकर बड़ा खुलासा किया था। जिसमें डॉ गुप्ता मान रहे थे कि ”सुशांत मौत मामले में कूपर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां, खामियां थी। जिससे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है।” लेकिन अब सवाल उठ रहे है कि जब कूपर अस्पताल की रिपोर्ट सही नहीं थी तो डॉ गुप्ता सुशांत की मौत को ”आत्महत्या” कैसे बता सकते हैं?