मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के बीच, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने बुधवार को दिशा सालियान के मंगेतर रोहन राय के घर का दौरा किया। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क द्वारा की स्टिंग ऑपरेशन में एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई थी । इसी घर में सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की मौत हो गई थी।
CBI की पांच-अधिकारी टीम मुंबई के मलाड स्थित रोहन राय के घर पहुंची। गार्डों को को सूचित किए बिना ही अधिकारी रोहन राय के फ्लैट में चले गए । वह करीब एक घंटा तक उस फ्लैट में रहे । गार्ड ने दावा किया कि वह पुलिस अधिकारी जैसे नहीं थे, लेकिन एजेंसी से हो सकते हैं। यह अबतक स्पष्ट नहीं हुआ है कि घटना स्थल पर वास्तव में क्या हुआ है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने कुछ फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए है।
दिशा की मौत आठ और नौ जून की दरम्यानी रात को मलाड की एक बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत गिरकर हुई थी। ये वो फ्लैट था जिसमें दिशा सालियान के मंगतेर रोहन रह रहे थे और दोनों शादी के बाद कथित तौर पर उसमें सैटल होने वाले थे। वहीं, उसके एक हफ्ते बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने सुशांत और दिशा की मौतों के बीच कड़ी होने का दावा कर रहे हैं। राणे ने दावा किया था कि पहले रोहन राय मंगलुरु में अपने गांव में थे, लेकिन अब वह नागपुर में है। नितेश राणा ने कहा था, ‘जब दिशा कथित रूप से गिरी थी तब रोहन उस घर में मौजूद थे, लेकिन उसके बावजूद भी ऐसा कहा जा रहा है कि वह करीब 20-25 मिनट बाद नीचे गए जो उनके संदिग्ध व्यवहार की ओर इशारा करता है।’