नई दिल्ली । दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के कारण गोल्ड 340 रुपये बढ़कर 29890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। गोल्ड का यह स्तर दो महीनों का उच्चतम स्तर है। वहीं चांदी ने भी 40,000 का स्तर पार कर लिया है।
चांदी 570 रुपये बढ़कर 40,070 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। चांदी की कीमतों में यह तेजी इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते देखने को मिली है।
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रहे भूराजनैतिक तनाव (जियो पॉलिटिकल टेंशन) के कारण सोने की मांग में तेजी देखने को मिली है। घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग के चलते कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 फीसद बढ़कर 1278 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.44 फीसद बढ़कर 16.99 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद की शुद्धता वाला सोना 340 रुपये बढ़कर क्रमश: 29890 और 29740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
सोने का यह स्तर आखिरी 7 जून को देखा गया था। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सत्र में गोल्ड 200 रुपये चढ़ा था। गिन्नी हालांकि 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रही है।
सोने की तरह चांदी तैयार भी 570 रुपये बढ़कर 40,070 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 1195 रुपये बढ़कर 38990 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।