गूगल पिक्सल 4a स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत-ऑफर और सेल डेट

0
708

नई दिल्ली। गूगल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पिक्सल 4a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्चिंग के साथ ही भारत में पिक्सल 4a की कीमत भी सामने आ गई है और कंपनी ने इसकी बिक्री की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इसे पिक्सल 3a के अपग्रेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले और स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो लुक्स के मामले में इसे पिक्सल 4 जैसा बनाते हैं, जिसे भारतीय बाजार में नहीं किया गया था।

गूगल पिक्सल 4a: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में गूगल पिक्सल 4a का सिंगल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट उतारा गया है। इसकी कीमत 31,999 रुपए है। हालांकि, लिमिटेड पीरियड के लिए कंपनी फोन को प्रमोशनल प्राइस 29,999 रुपए में बेचेगी।
  • बता दें कि गूगल ने पिक्सल 3a को 39,999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया था, जो वर्तमान में 30,999 रुपए में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है।
  • उपलब्धता की बात करें, तो कंपनी ने बताया है कि पिक्सल 4a स्मार्टफोन की बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज सेल के माध्यम से की जाएगी।

गूगल पिक्सल 4a: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • गूगल पिक्सल 4a एंड्रॉयड 10 ( जिसे एंड्रॉयड 11 में अपग्रेड किया जा सकेगा) पर चलता है और इसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशो और 443ppi की पिक्सेल डेंसिटी के साथ 5.81-इंच फुल-एचडी प्लस (1080×2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मौजूद है।
  • स्मार्टफोन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ भी आता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 6GB LPDDR4V रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर जो f/1.7 लेंस के साथ आता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करने वाला कैमरा प्री-लोडेड HDR+ के साथ डुअल एक्सपोजर कंट्रोल, पोर्ट्रेट मोड, टॉप शॉट, एस्ट्रोफोटोग्राफी कैपेबिलिटी के साथ नाइट साइट और फ्यूज्ड वीडियो स्टेबिलाइजेशन के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जो f/2.0 लेंस के साथ आता है।
  • कंपनी ने फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान किया है, जिसे और बढ़ाया नहीं जा सकता, क्योंकि इसमें माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0 और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं, साथ ही इसमें 3.5 मिमी का हेडफोन जैक भी है।
  • फोन में सेफ्टी-सिक्योरिटी के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3140mAh की बैटरी है 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।