सेंसक्स 303.72 अंक उछल कर 40,182 के ऊपर बंद

0
707

मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते बीएसई सेंसेक्स 303.72 अंक ऊपर 40,182.67 पर और निफ्टी 95.75 अंक ऊपर 11,834.60 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 680 और बैंकिंग इंडेक्स 226 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

निफ्टी में विप्रो का शेयर 7% ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा सिप्ला के शेयर में भी 5% की बढ़त रही। जबकि सरकारी कंपनियों गेल और ओएनजीसी के शेयरों में क्रमश: 3 और 2 फीसदी की गिरावट रही। सुबह बीएसई सेंसेक्स 325.37 अंक ऊपर 40,204.32 पर और निफ्टी 96.55 अंक ऊपर 11,835.40 के स्तर पर खुला था।

निवेशकों को हुआ 6 लाख करोड़ रुपए का फायदा
लगातार छह सत्रों की बढ़त से निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इस दौरान बीएसई 2208 अंक बढ़कर गुरुवार को 40,182 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 11,834 के स्तर पर बंद हुआ है, जो इसका 7 महीनों का उच्चतम स्तर है।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
विप्रो359.907.34
सिप्ला812.104.98
टीसीएस2,818.453.02
अल्ट्राटेक सीमेंट4,340.003.01
इन्फोसिस1,094.502.62

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट(%)
गेल84.003.11
ओएनजीसी68.552.77
आईटीसी167.101.42
आयशर मोटर2,208.001.34
एलएंडटी880.100.88

बीएसई पर करीब 51% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,847 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,247 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,435 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 150 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 62 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 252 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 232 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा