त्योहारी सीजन में 15 अक्टूबर से कोटा होकर चलेंगी 8 ट्रेनें

0
892

कोटा। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने अब ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। बुधवार को जारी की गई सूची में 15 अक्टूबर से शुरू की जाने वाली ट्रेनों में 8 से अधिक ट्रेनें ऐसी हैं जो कोटा होकर चलेंगी। ये ट्रेनें 30 नवंबर तक चलाए जाने की घोषणा की गई

वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी की गई 24 ट्रेनों की सूची में बांद्रा-पुणे साप्ताहिक, बांद्रा-जम्मू साप्ताहिक, बांद्रा-हावड़ा, वलसाड-हावड़ा, ओखा-गुवाहाटी, बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी, हापा-श्री माता वैष्णो देवी, जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी ट्रेनें शामिल हैं। यह सभी ट्रेनें कोटा होकर निकलेंगी। इसके अलावा 39 अन्य ट्रेनों की घोषणा की गई है, लेकिन उनकी संचालन की तारीख घोषित नहीं की गई है। इनमें निजामुद्दीन-पुणे, मुंबई-निजामुद्दीन, बांद्रा-निजामुद्दीन, निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो ट्रेन शामिल हैं।