सेंसेक्स 629 अंक उछल कर 38,697 और निफ्टी 11,416 के पार बंद

0
778

मुंबई। गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बाजार में शानदार तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 629.12 अंक ऊपर 38,697.05 पर और निफ्टी 169.40 अंक ऊपर 11,416.95 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में फाइनेंशियल, ऑटो और बैंकिंग शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 794 अंको की बढ़त रही। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 12.44 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ।

निफ्टी में बजाज फाइनेंस के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। जबकि सरकारी कंपनी ओएनजीसी और फार्मा स्टॉक डॉ. रेड्डीज के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट रही। सुबह बीएसई 342.27 अंक ऊपर 38,410.20 पर और निफ्टी 137.95 अंक ऊपर 11,364.45 के स्तर पर खुला था।

आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक593.0012.44
बजाज फाइनेंस3,444.005.04
एक्सिस बैंक442.054.10
बजाज ऑटो2,999.004.09
आईसीआईसीआई बैंक368.503.88

बीएसई पर करीब 54 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 156 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,817 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,541 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,128 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 122 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 62 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 278 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 242 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा