निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 165 अंक उछल कर 38,146 के पार

0
497

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बाजार में शानदार तेजी है। निवेशकों के समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 165.02 अंक ऊपर 38,146.65 पर और निफ्टी 53.80 अंक ऊपर 11,281.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा टीसीएस और हिंडाल्को के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है। सुबह बीएसई 195.23 अंक ऊपर 38,176.86 पर और निफ्टी 61.5 अंक ऊपर 11,288.60 पर खुला।

सोमवार को बाजार का हाल
कल घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सूचकांकों में खरीदारी रही थी। निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में क्रमश: 3.26 और 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बैंकिंग स्टॉक इंडसइंड बैंक का शेयर 8 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। अंत में बीएसई 592.97 अंक ऊपर 37,981.63 पर और निफ्टी 177.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ था।