मुंबई। सोना और चांदी के साथ देश के शेयर बाजार में भी गिरावट लगातार जारी है। चार दिनों से इन तीनों में गिरावट है। सोना एमसीएक्स पर अक्टूबर गोल्ड फ्यूचर में आज 45 बीपीएस की गिरावट के साथ 49,293 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले चार दिनों में यह प्रति दस ग्राम 2,500 रुपए टूट गया है। चांदी भी इसी तरह से 3 प्रतिशत टूटकर 56,710 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। बीएसई सेंसेक्स 39,000 के स्तर से गिरकर अब 37100 पर पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक कल सोना 1.9 प्रतिशत या 950 रुपए प्रति दस ग्राम गिरा जबकि चांदी में 4.5 प्रतिशत या 2,700 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई। आज सुबह से सोना गिरावट की ओर कारोबार कर रहा है। यह ढाई महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। निवेशक अभी भी अमेरिका में बेरोजगारी दावों के आंकड़े आने से पहले सतर्क हो गए हैं।
हाजिर में सोना 485 रुपये गिरा, चांदी 2,081 रुपये सस्ती
कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को भी सोना 485 रुपये टूटकर 50,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी 2,081 रुपये गिरकर 58,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में यह चांदी का बंद भाव 60,180 रुपये प्रति किलोग्राम था। वैश्विक बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,854 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 22.12 डॉलर प्रति औंस के भाव पर सपाट रही।
वैश्विक बाजार में भी सोने में गिरावट
स्पॉट गोल्ड 0.3 प्रतिशत गिरकर वैश्विक बाजार में 1,858.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स अपनी प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में आठ हफ्ते के टॉप के करीब है। यूरोजोन इकोनॉमिक गतिविधियां इस समय स्थिर सी हो गई हैं। उधर चांदी में 2.8 प्रतिशत की गिरावट आने से यह दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है।
सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है
विश्लेषकों के मुताबिक सोने की कीमतों में इस हफ्ते तेज गिरावट ने निवेशकों को इसे बेचने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि अभी भी ऐसा माना जा रहा है कि सोने की कीमतें 45,000 रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे नहीं जाएंगी। इसलिए पिछले साल की तुलना में अभी भी सोने में रिटर्न अच्छा मिल रहा है।