मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद नारोक्टिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दखल दिया और तेजी से कार्रवाई कर रही है। एनसीबी ने अपनी जांच के दौरान ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को लेकर शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत को न्यायिक हिरासत में लिया था। अब एनसीबी ने दोनों कि रिमांड की अनुमति मांगी है।
एनसीबी ने सेशन कोर्ट में अर्जी देकर रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत की हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी है। बताते चलें कि शौविक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दीपेश सावंत दीपेश सावंत की जमानत याचिका पर सुनवाई को 29 सितंबर तक टाल दिया है।
जया शाह से फिर होगी पूछताछ
बता दें कि एनसीबी की टीम ने सुशांत की पूर्व टैलंट मैनेजर जया शाह को सोमवार को करीब चार घंटे पूछताछ की है। उनसे कल यानी मंगलवार फिर से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले टीम ने बीते बुधवार को जया शाह से पूछताछ की थी।
जया शाह ने कबूली थी सीबीडी ऑइल की बात
सुशांत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में रिया चक्रवर्ती की जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स मिली थी। जया ने ईडी की पूछताछ में भी कबूल किया था कि वह खुद सीबीडी ऑइल का न केवल सेवन करती थी बल्कि उन्होंने सुशांत को भी तनाव दूर करने के लिए सीबीडी ऑइल इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।