नई दिल्ली। शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 82 रुपए बढ़कर 51,535 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 236 रुपए बढ़कर 68,378 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 82 रुपए या 0.16 प्रतिशत की बढ़कर के साथ 51,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 9,286 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.52% की बढ़कर के साथ 1,960.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 236 रुपए या 0.35 प्रतिशत की बढ़कर के साथ 68,378 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 17,076 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.98% की बढ़कर के साथ 27.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी चमके
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 224 रुपये की तेजी के साथ 52,672 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व सोना 52,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 620 रुपये की तेजी के साथ 69,841 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जो पहले 69,221 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।