Redmi Note 9 Pro Max और Note 9 Pro का नया कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च

0
616

नई दिल्ली। Xiaomi ने अपने Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन का Champagne Gold कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इस वेरिएंट को अमेजन इंडिया (Amazon India), मी होम और एमआई डॉट कॉम (mi.com) पर खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन्स शैंपेन गोल्ड कलर के अलावा ऑरोरा ब्लू, ग्लैशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर वेरियंट में भी उपलब्ध हैं। बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया था। 

कीमत: Redmi Note 9 Pro Max के 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के शैंपेन गोल्ड कलर मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 9 Pro के 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के शैंपेन गोल्ड मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है।
 
स्पेसिफिकेशन्स:Redmi Note 9 Pro Max में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सल है। इसमें IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आसपेक्ट रेशियो 20:9 है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। 

Redmi Note 9 Pro में 6.67-इंच का पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।  यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। 
 
कैमरा :Redmi Note 9 Pro Max में फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 9 Pro के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।