सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ 38,854 के ऊपर, निफ्टी 11,464 पर बंद

0
558

मुंबई। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 14.23 अंक ऊपर 38,854.55 पर और निफ्टी 15.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,464.45 पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू मार्केट में ग्लोबल बाजारों का असर दिखा और दिनभर बाजार ने फ्लैट ही रहा। हालांकि अंत में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आईटी और रियल्टी स्टॉक्स में अन्य के मुकाबले तेजी रही। इससे पहले सुबह बीएसई 24.85 अंक ऊपर 38,865.17 पर और निफ्टी 11,500 स्तर के पास खुला था।

आज आईटी और रियल्टी शेयरों में तेजी रही। विप्रो के शेयर में 2.81 फीसदी और टेक महिंद्रा में 1.83 फीसदी की बढ़त रही। जबकि रियल्टी शेयरों में प्रेस्टीज और डीएसएफ के स्टॉक में क्रमश: 3 और 2 फीसदी की बढ़त रही। हालांकि बैंकिंग स्टॉक्स में दोपहर के बाद खरीदारी लौटी और एसबीआई का शेयर 3 फीसदी बंद हुआ।

इससे पहले गुरुवार बीएसई 322.96 अंक ऊपर 38,516.88 पर और निफ्टी 85.3 अंक ऊपर 11,363.30 पर खुला था। कारोबार के अंत में बीएसई 646.40 अंक ऊपर 38,840.32 पर और निफ्टी 171 अंक ऊपर 11,449 पर बंद हुआ था। कल मेटल के अलावा सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। इसके अलावा गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के स्तर पार पहुंच गई। कंपनी का मार्केट कैप अब 15.25 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

आज के टॉप-5 गेनर्स स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
विप्रो292.552.81
एसबीआई203.702.80
टेक महिंद्रा763.701.83
टीसीएस2,370.301.68
हीरो मोटोकॉर्प2,990.901.43

आज के टॉप-5 लूजर्स स्टॉक

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
जी एंटरटेनमेंट218.202.22
इंडसइंड बैंक610.001.68
पॉवर ग्रिड174.801.58
भारत पेट्रोलियम423.701.53
कोल इंडिया125.151.18

बीएसई पर करीब 44 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 156 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,872 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,411 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,273 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 107 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 55 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 268 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 222 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा