Oppo F17 Pro और Oppo F17 भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
516

नई दिल्ली। Oppo ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय बाजार में Oppo F17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Oppo F17 Pro और Oppo F17 को लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस हैं। इनमें यूजर्स को बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ ही दमदार पावर बैकअप ​की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं Oppo F17 Pro कंपनी का बेहद ​ही स्लिम स्मार्टफोन है और डिजाइन के मामले में यूजर्स की अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है। Oppo F17 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन मेटल फिनिश बॉडी से निर्मित हैं।

Oppo F17 Pro की कीमत और उपलब्धता
Oppo F17 Pro को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 22,990 रुपये है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन को मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। यह सेल के लिए 7 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा।

Oppo F17 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Oppo F17 की कीमत से अभी पर्दा नहीं हटाया है। लेकिन जल्द ही इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी शेयर की जाएगी। वैसे बता दें कि यह स्मार्टफोन 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल, 4GB + 128GB मॉडल, 6GB + 128GB मॉडल और 8GB + 128GB मॉडल में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसके नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनेमिक ओरेंज कलर में खरीद सकेंगे।

Oppo F17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F17 Pro एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह MediaTek Helio P95 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी+ ​सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मोनोक्रोम और 2MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। वहीं फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP और 2MP का डेप्थ सेंसर है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Oppo F17 के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F17 में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम और 2MP का डेप्थ दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 16MP का है। फोन में 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।