मुंबई। सीबीआई और ईडी के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रहा है। एनसीबी ने यह जांच तब शुरू की जब रिया चक्रवर्ती की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई जिसमें ड्रग्स को लेकर बातें की गई थीं। अब खबर है कि ड्रग्स के मामले में सक्रिय होने पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनसीबी ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोट्स की माने तो रिया चक्रवर्ती सहित दो लोगों के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स की साजिश रचने के लिए मामला दर्ज किया है। रिया के अलावा जिन दो लोगों पर मामला दर्ज हुआ है उनका नाम फारूक शेख उर्फ फारूक बत्ता और बकुल चंदलिया हैं। यह दोनों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स सप्लाई करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी इन दोनों से भी पूछताछ तक सकती है।
सूत्रों को अनुसार, एनसीबी ने बीती 26 अगस्त को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ की धारा 20, 22, 27 और 29 के तहत रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, फारूक शेख और बकुल चंदलिया पर मामला दर्ज किया था। अब रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनसीबी ने ड्रग्स की साजिश करने के लिए आपराधिक मामला दर्द किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों ईडी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने को कहा है और यह पता लगाने के लिए कहा है कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के पास ड्रग्स कहां से आते थे।
इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशक राकेश अस्थाना ने कहा है, ‘हमें ईडी को ओर से मंगलावर शाम को पत्र मिला है और ड्रग्स के मामले में आर्थिक पहलू से जांच करने को बोला है। उन्होंने पाया है कि रिया और सुशांत को ड्रग्स सप्लाई होती थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले में एक टीम बनाएगी और इससे जुड़े सभी लोगों से पूछताछ करेगी।’
सूत्रों को मानें तो हाल ही में ईडी ने रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया शाह से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ ड्रग्स को लेकर उन लोगों में बातें हुईं थीं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स ब्यूरो को रिया चक्रवर्ती के कुछ व्हाट्सएप चैट सौंपे हैं। नारकोटिक्स ब्यूरो को चैट सौंपे जाने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग डीलिंग का पहलू भी जुड़ गया है।