नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने इंडियन मार्केट में नई Audi RS Q8 SUV लॉन्च की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपये है। ऑडी RS Q8 भारत में Audi की सबसे तेज, सबसे पावरफुल SUV है। ऑडी RS Q8 एसयूवी ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0 लीटर V8 इंजन से पावर्ड है, जो कि 2,200 और 4,500 rpm के बीच 600 PS का पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी सिर्फ 3.8 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी ऑप्शनल डायनमिक पैकेज प्लस ऑफर करती है, जो कि RS Q8 SUV की टॉप स्पीड को 305 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ा देती है। SUV का V8 इंजन 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से कंबाइंड है, जो कि हाई इफीशिएंसी के साथ मैक्सिमम परफॉर्मेंस ऑफर करता है। ऑडी की इस एसयूवी में सिलिंडर ऑन डिमांड (COD) टेक्नॉलजी दी गई है।
कुछ ऐसे हैं ऑडी की इस एसयूवी के फीचर्स
8 स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स के जरिए परमानेंट ऑल-वील ड्राइव Quattro सिस्टम को पावर ट्रांसमिटेड किया जाता है। Audi RS Q8 SUV में ऑल-वील स्टीयरिंग, RS रूफ स्पॉइलर, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, सेल्फ-लॉकिंग डेफरेंशियल के साथ Quattro, स्पोर्ट एडाप्टिव एयर सस्पेंशन और पर्सनलाइज्ड ड्राइव सेटिंग्स के लिए 2RS मोड्स दिए गए हैं। एसयूवी में 23 इंच 5Y स्पोक डायमंड टर्न्ड अलॉय दिए गए हैं। 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एयर क्वॉलिटी पैकेज दिया गया है।
15 लाख के शुरुआती पेमेंट पर बुक कर सकते हैं SUV
इसके अलावा, कस्टमर्स ब्लैक स्टायलिंग पैकेज, पैनोरैमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, मैट्रिक्स LED हेडलैप्स, RS स्पोर्ट्स एग्जास्ट और 3D साउंड के साथ B&O स्टायलिंग पैकेज जैसे ऑप्शनल फीचर्स ले सकते हैं। ऑडी RS Q8 एसयूवी को 15 लाख रुपये के शुरुआती अमाउंट में बुक कर सकते हैं। ऑडी की इस एसयूवी में 7 ड्राइव मोड्स ऑफर किए गए हैं।