नयी दिल्ली। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, सोयाबीन और पामोलीन तेल कीमतों में हल्का सुधार आया। सस्ते तेलों के आयात के बीच मांग प्रभावित होने से मूंगफली में गिरावट दर्ज हुई। बाजार सूत्रों का कहना है कि मंडी में कम भाव पर किसानों द्वारा बिकवाली नहीं करने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में मामूली सुधार आया। सरसों की नयी फसल आने में सात आठ महीने की देर है। इस दौरान 37 से 40 लाख टन सरसों तेल की मांग निकलने का अनुमान है। इसी करण सहकारी संस्था नाफेड इस समय बहुत कम मात्रा में सरसों की बिक्री कर रही है।
सूत्रों ने कहा कि सरसों में तेजी का एक और कारण विशेषकर सरसों कच्ची घानी के तेल की खपत का लगभग 25 प्रतिशत बढ़ना भी है। बाजार सूत्रों ने कहा कि पिछले साल हर महीने सोयाबीन डीगम का आयात औसतन ढाई लाख टन था जो इस वर्ष लगभग पांच लाख टन मासिक हो गया है। इसी प्रकार सूरजमुखी का भी काफी स्टॉक बचा हुआ है और मंडी में इसकी बिक्री 4,000 रुपये क्विन्टल के भाव हो रही है जबकि इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,250 रुपये क्विन्टल है।
देश में ‘ब्लेंडिंग’ (सम्मिश्रण) की मांग बढ़ने से सोयाबीन डीगम की आवश्कता से अधिक मात्रा में आयात हो रहा है। इस स्थिति के मद्देनजर मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई। सूत्रों ने कहा कि विदेशों से पाम तेल और सोयाबीन डीगम का भारी मात्रा में आयात हो रहा है। जुलाई में तो रिकॉर्ड मात्रा में आयात हुआ है और अगस्त में भी आयात और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। देश में तेलों की मांग औसतन 12 लाख टन प्रति माह की है और सस्ते खाद्य तेलों का आयात 15 लाख टन से भी अधिक का हो रहा है।
दूसरी ओर तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के सरकार के आह्वान पर किसानों ने मिहनत कर तिलहन की पैदावार बढ़ा दी है और इस वर्ष भारी पैदावार होने की संभावना है। थोक तेल-तिलहन बाजार के बंद भाव शनिवार को इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 5,085- 5,135 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,550- 4,600 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,920 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,755- 1,815 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,280 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,585 – 1,725 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,695 – 1,815 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,250 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,100 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,220 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,450 से 7,500 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,180 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,950 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,150 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,605- 3,630 लूज में 3,340 — 3,405 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।