कोटा में 23 व 24 अगस्त के बाद अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा

0
1864

कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक में हुआ सर्वसम्मति से निर्णय

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारणी की आपातकालीन बैठक आज छावनी चौराहा स्थित न्यू माहेश्वरी रेस्टोरेंट पर संपन्न हुई। बैठक में हुए सर्वसम्मति से निर्णय के बारे में अवगत कराते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पिछले दिनों लगे लॉकडाउन (Lockdown) के मंथन के बाद यह पाया गया कि यह लॉकडाउन पूरी तरह से असफल रहे हैं।

आवाजाही, सरकारी कार्यालय, बैंक,आवश्यक सेवाओं के चलते पूर्व की भांति बाजारों में उसी तरह का माहौल बना रहा। सिर्फ व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इनके अलावा संपूर्ण गतिविधियां सुचारु रुप से चालू रही । जैन व माहेश्वरी ने बताया कि लॉकडाउन को बेअसर देखते हुए महासंघ की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि घोषित 23 एवं 24 अगस्त के लाॅकडाउन को प्रशासन स्थगित करें। ज्यादा से ज्यादा 23 अगस्त रविवार को अंतिम लॉकडाउन सिर्फ एक दिन का ही लगाया जाए। उसके बाद आने वाले दिनों में बिना कोटा व्यापार महासंघ की सहमति के किसी भी प्रकार का कोई लॉकडाउन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बैठक में सभी पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कोटा व्यापार महासंघ द्वारा चलाए जा रहे जन -जागृति अभियान को शहर के सभी क्षेत्रों में ओर तेजी से चलाए जाने का निर्णय लिया । उसके चलते कोटा व्यापार महासंघ की सभी 150 संस्थाओं को इसके गाइडलाइन की पालना करने एवं पालना करवाने की जिम्मेदारी व्यापार महासंघ ने क्षेत्रीय व्यापारी एवं औद्योगिक संस्थाओं को सौंपी।

बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे अत्यधिक चालानो को लेकर भी पदाधिकारियो द्वारा गहरा रोष जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि अनावश्यक आमजन को पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान नहीं किया जाए। कोटा व्यापार महासंघ की ऐसी कार्यवाही को कतई सहन नहीं करेगा। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ द्वारा पूरे शहर में जन जागृति एवं कोरोना वायरस से बचने के उपायों को लेकर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा एक जन जागृति वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के क्षेत्र में भेजी जाएगी।

बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभान सिंह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, सुरेंद्र गोयल विचित्र,अनिमेष जैन, सचिव मुकेश भटनागर, रमेश आहूजा, यश मालवीय,कार्यकारिणी सदस्य शाहिद मोहम्मद, हरीश प्रजापति, महेंद्र कॉकरिया,भगवान मित्तल, राजेंद्र चावला,राजेंद्र जैन, रूपनारायण श्रृंगी, सुनील खरबंदा एवं पप्पू गोयल सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।