कोटा में कोरोना का कोहराम, आज सुबह 204 पॉजिटिव मिले

0
472

कोटा। जिले में लगातार कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। आए दिन की रिपोर्ट में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट में भी 204 कोरोना पॉजिटिव आमने आए हैं।

जिससे एक बार फिर यहां की मुसीबतें बढ़ना तय है। जानकारी के अनुसार छावनी, दादाबाड़ी, महावीर नगर, कुन्हाड़ी, विज्ञान नगर, बोरखेड़ा सहित कई इलाकों से कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।

इसके साथ ही कुन्हाड़ी थाना, सेंट्रल जेल, रेलवे कॉलोनी, खेड़ली फाटक, संजय नगर, बापू कॉलोनी, नयापुरा, कैथूनीपोल, रामपुरा सहित कई इलाकों से कोरोना संक्रमित मिले हैं।
वही सिविल लाइन श्रीपुरा बोरखेड़ा संजय गांधी नगर आरएसी स्वर्ण रजत मार्केट, पूनम कॉलोनी सहित कई इलाके भी चपेट में आए हैं।