कोटा। शहर में मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण के 84 मरीज मिले। शहर के हर कौने से मिले है पॉजिटिव मरीज। शहर में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2254 हो चुके है। जबकि 43 जनों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को महावीर नगर तृतीय, आरकेपुरम, सरस्वती कॉलोनी, संजय नगर, गुमानपुरा, चित्रेश नगर बोरखेड़ा, पत्रकार कॉलोनी महावीर नगर, बसंत विहार, रायपुरा, विज्ञान नगर, श्रीपुरा, रामपुरा, गंदीजी का पुल, बोरखेड़ा, कैथूनीपोल, खेड़ली फाटक, विज्ञान नगर विस्तार, जमाल चौक, पुरानी सब्जीमंडी, महावीर नगर, शिवदास घाट वाली गली, इंद्रा विहार, नयापुरा, रंगबाड़ी, गणेश तलाब, कंसुआ, इंद्रा मार्केट और किशोपुरा में पॉजिटिव रोगी मिले हैें। इसी तरह संतोषी नगर, दीनदयाल नगर, मेडिकल कॉलेज का नवीन चिकित्सालय, सूर्या नगर, बजरंग नगर सहित 50 से ज्यादा जगहों पर संक्रमित मिले हैं। एक रोगी सांगोद में भी सामने आया है।
सोमवार को भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का शतक लग गया था। सुबह शाम की पारी में मिलाकर कुल 141 पॉजिटिव मरीज मिले थे। 1 से 3 अगस्त तक ही तीन दिनों में 445 मरीज मिल चुके है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कोटा जिले में कुल ऑकड़ा 2254 पॉजिटिव मरीजों का हो चुका है। जबकि 43 जनों की मौत हो चुकी है।
कोटा की सेन्ट्रल जेल व शहर व ग्रामीण पुलिस थाने हॉट स्पॉट बन गए है। जेल में सोमवार को 8 और बंदी और स्टॉफ संक्रमित मिले है। इन्हें मिलाकर 70 से ज्यादा बंदी अब तक पॉजिटिव मिल चुके है। कोटा पुलिस लाइन से भी 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है। ग्रामीण पुलिस थाने में इटावा और कैथून थाने के बाद अब सांगोद और सीमलिया थाने के 19 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले है। सांगोद थाने के 15 और सीमलिया थाने के 4 पुलिसकर्मी शामिल है।
तीन दिन में सात मौते
शहर में बीते तीन दिन में कोरोना संक्रमण से सात जनों की मौत हो चुकी है। नए अस्पताल में सोमवार को दो बुजुर्गों की मौत हुई। नए अस्पातल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि डीसीएम इंदिरा गांधी नगर निवासी 65 वर्षी महिला, जेपी कॉलोनी रंगपुर रोड निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग सहित सात जनों की मौत हो चुकी।