कोटा में कोरोना का कहर, सुबह से अभी तक 141पॉजिटिव, एक मौत

0
424

कोटा। शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सुबह से लेकर दोपहर तक 141 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का यह आंकड़ा बढ़कर अब 2175 तक पहुंच गया है

मेडिकल विभाग सूत्रों के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में 100 लोग पॉजिटिव आये थे। दोपहर को दूसरी रिपोर्ट में 41कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। यह आंकड़ा बढ़कर के आज 141 पर पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार दादाबाड़ी, दादाबाड़ी विस्तार योजना, गांधीनगर, मीणा गर्ल्स हॉस्टल, विज्ञान नगर विस्तार, सिंधी कॉलोनी, नेहरू नगर, गुमानपुरा, जवाहर नगर, मोखा पाड़ा, गणेश तालाब, छत्रपुरा तालाब, रायपुर, रंगबाड़ी योजना, इंदिरा विहार, विज्ञान नगर सहित कई इलाकों से संक्रमित सामने आए हैं।

सुबह की रिपोर्ट में भगत सिंह कॉलोनी, दादाबाड़ी, शिवाजी कॉलोनी, भीमगंज मंडी, एमबीएस हॉस्पिटल कैंटीन, रामपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल, गुलाब बाड़ी, सूरजपोल, श्रीनाथपुरम, अशोका कॉलोनी, संजय नगर , बंधा धरमपुरा रोड, सुमन नगर, विज्ञान नगर विस्तार योजना, सहित कई इलाके से कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि यह आंकड़ा बढ़कर के अब 2175 पर पहुंच गया है