एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी कोरोना पॉजिटिव

0
1093

कोटा। कोटा में कोरोना का कहर हर क्षेत्र और वर्ग पर पडता जा रहा है। गुरुवार को दोपहर में आई रिपोर्ट में एलन कॅरियर कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी व शोपिंग सेंटर में सर्राफा व्यवसायी भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

कोटा में दूसरी रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव सामने आए हैं जिससे ये आंकडा बढकर के अब 1569 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही भाजपा युवा नेता व इंडियन सोशल क्लब के अध्यक्ष भी कोरोना की चपेट में आए हैं। कोचिंग संस्थान के निदेशक माहेश्वरी ने वीडियों जारी कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ्य होंगे। लगातार वह व्यायाम करते हैं और 5 किलोमीटर घूमने जाते हैं।