देश में सबसे महंगा डीजल कोटा में, 82.29 रुपये लीटर पर पहुंचा भाव

0
914

कोटा। आज फिर डीजल (diesel price hike) के भाव में बदलाव हुआ है, जिसके चलते डीजल और महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज डीजल की कीमतों (Diesel Price) में 13 से 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ दिल्ली में डीजल (Diesel price hike) की कीमत 15 पैसे बढ़कर 81.94 रुपये प्रति लीटर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी है। हालांकि, पेट्रोल की कीमतें (Petrol price today) काफी दिनों से जस की तस हैं। देश में सबसे महंगा डीजल इस समय कोटा में बिक रहा है। रविवार को भाव 14 पैसे बढ़कर 82.29 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।

महानगरों में क्या हैं कीमतें
इंडियन ऑयल के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 14 पैसे महंगा होकर 79.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 82.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 77.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 13 पैसे महंगा हुआ है और अब नई कीमत 78.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोटा में पेट्रोल के दाम 87.11रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे, जबकि डीजल 14 पैसे बढ़कर 82.29 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा, जो देश में सबसे महंगा है।

इस महीने सिर्फ डीजल ही हुआ महंगा
इस महीने देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं। इस महीने डीजल करीब 1.60 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 26 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर की।

क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम.

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली80.4381.94
मुंबई87.1980.11
चेन्नई83.6378.86
कोलकाता82.1077.04
कोटा87.1182.29