हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

0
998
सेन्ट्रल बैंकऑफ इंडिया की गोवर्धनपुरा सर्किल ब्रांच पर प्रदर्शन करते बैंक कर्मचारी।

कोटा। बैंकों की 22अगस्त की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन मे गुरुवार को बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की झालावाड़ रोड स्थित गोवर्धनपुरा कोटा शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया। 

जन विरोधी बैंकिंग सुधार, कॉर्पोरेट एनपीए को बट्टे खाते में डालने, बैंक प्रभार बढ़ाने के विरोध , एनपीए वसूली हेतु संसदीय समिति की सिफारिश लागू करने,  बैंक बोर्ड ब्यूरो भंग करने एनपीए की वसूली हेतु कारगर कदम उठाने, सभी वर्गों में भर्ती करने तथा बैंक कर्मियों से संबंधित मुद्दे तुरंत हल करने की मांग को लेकर 22अगस्त को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी। 

बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों ने गुरुवार को हड़ताल के समर्थन मे प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए बैंक कर्मी अधिकारी नेताओं अशोक ढल, ललित गुप्ता,सुरेश खंडेलवाल, सुशील मेहता, गजानंद मीणा,मोहम्मद अकरम,पदम पाटोदी,संजीव झा,अनिल ऐरन, डीएस साहू, हेमराज सिंह गौड़, आर बी मालव,मिर्जा नफीस बेग आदि ने 22अगस्त की बैंक हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया।