मुंबई। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238 अंक गिरकर 32237 के स्तर पर और निफ्टी 67.85 अंक की कमजोरी के साथ 10013 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 1.08 फीसद और स्मॉलकैप 1.04 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है।
बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिली है। ऑटो (0.68 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.30 फीसद), एफएमसीजी (0.19 फीसद), आईटी (0.42 फीसद), मेटल (1.91 फीसद), फार्मा (1.24 फीसद) और रियल्टी (0.85 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
कोल इंडिया टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 20 हरे निशान में और 31 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। आईओसी, एसीसी, भारती एयरटेल, अंबूजा सीमेंट और रिलायंस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट ल्यूपिन, कोल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को और टाटा मोटर डीवीआर के शेयर्स में हुई है।