कोरोना के कारण कोटा में इस बार नहीं भरेगा श्रावणी तीज मेला

0
489

कोटा। कोटा जंक्शन पर 52 वर्षाें से अनवरत चले आ रहे श्रावणी तीज मेला महोत्सव पर भी इस बार कोरोना का साया मंडरा गया है। समिति के अध्यक्ष बसंत भरावा तथा संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि तीज माता की भव्य शोभायात्रा तथा 13 दिवसीय मेला पूरे उत्साह से आयोजित होता रहा है, लेकिन कोरोना महामारी और सरकारी गाइडलान्स के अनुसार इस बार शोभायात्रा और मेला आयोजित नहीं किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि तीज माता की पांच दिवसीय पूजा के साथ ही रविवार से विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई है। समिति प्रतिनिधियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही भरावा सदन स्टेशन पर श्रावणी तीज माता की प्रतिमा का पूजन कर स्थापित किया गया। जिसकी पांच दिवसीय पूजा अर्चना भरावा सदन पर ही होगी। शोभायात्रा संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि 23 जुलाई को शाम 7 बजे मुख्य अतिथि सुमन श्रृंगी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पंकज मेहता द्वारा पूजा अर्चना कर निवास पर ही कार्यक्रम का समापन कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के साथ ही हॉट रोड स्टेशन पर आयोजित होने वाले 13 दिवसीय श्रावणी तीज मेला भी आयोजित नहीं किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1968 में स्व. नंदकिशोर भरावा तथा स्व.भंवरलाल भरावा द्वारा स्टेशन स्थित हॉट रोड पर श्रावणी तीज मेला भव्यता के साथ आयोजित होता आ रहा है, किंतु इस वर्ष विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण शोभा यात्रा एवं मेला स्थगित कर दिया गया है। पूजन कार्यक्रम में सुनीता भरावा, रूपाली भरावा, बसंत भरावा, श्याम भरावा, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, राजाराम जैन कर्मयोगी उपस्थित रहे।