Redmi 9 सीरीज के 3 फोन लॉन्च, कीमत 8,500 से शुरू

0
702

नई दिल्ली। चीन की कंपनी शाओमी में बुधवार को ग्लोबल मार्केट में एक साथ अपने 9 प्रोडक्ट उतारे हैं। इसमें Mi Smart Band 5, Electric Scooter, TV Stick समेत तीन नए स्मार्टफोन भी शामिल हैं। कंपनी ने रेडमी 9 सीरीज के स्मार्टफोन Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9C पेश किए हैं। यह तीनों ही स्मार्टफोन पावरफुल प्रोफेसर और प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती कीमत पर लाए गए हैं।

रेडमी 9A की शुरुआती कीमत 99 यूरो (करीब 8,500 रुपए), रेडमी 9C की शुरुआती कीमत 119 यूरो (करीब 10,200 रुपए) और रेडमी 9 की शुरुआती कीमत 149 यूरो (करीब 12,800 रुपए) है। चलिए स्मार्टफोन के फीचर्स की बात कर लेते हैं।

रेडमी 9 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुलHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर और 5020mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके दो मॉडल 3GB + 32GB और 4GB + 64GB आते हैं। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

रेडमी 9C के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके दो मॉडल 2GB + 32GB और 3GB + 64GB आते हैं। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

रेडमी 9A के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुलHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G25 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस स्मार्टफोन का एक ही मॉडल 2GB + 32GB आता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें भी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।