कोटा। दी एसएसआई एसोसिएशन कोटा की ओर से बुधवार को पुरुषार्थ भवन पर संपर्क डायरेक्ट्री, न्यूज़ बुलेटिन का विमोचन एवं भवन विस्तार का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2019-20 में संस्था के औद्योगिक विकास, समस्या समाधान, सामाजिक कार्यों, एवं Covid-19 के दौरान एसोसिएशन की गतिविधियों को संचालित करने में अतुलनीय योगदान देने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राममित्तल ने कहा कि कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते व्यापार उद्योग जगत के सामने कई चुनौतियां हैं। कोटा के व्यापार उद्योग जगत ने लॉकडाउन के दौरान समाज सेवा का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए राजस्थान में अव्वल दर्जे की सेवा कर किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया लाखों भोजन के पैकेट एवं हजारों राशन के किट बांटे। अब राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों को वर्तमान में आ रही बाधाओं का निदान करना चाहिए।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि व्यापार उद्योग जगत के संयुक्त प्रयासों से कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान 75 दिनों तक लाखों खाने के पैकेट एवं हजारों राशन के किट शहर के सभी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को बांटकर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। हमारे द्वारा शहर के विकास के लिए स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन, आदि कैंप लगाए जा रहे हैं।
माहेश्वरी ने कहा कि समाज एवं शहर के प्रति हम हमारा कर्तव्य निर्वाह करने में कोई कमी नहीं रखते। लेकिन, सरकारी नीतियों के चलते हमें किसी भी प्रकार की रियायत तो दूर हम पर कई अनावश्यक भार डाल दिए जाते हैं। अतः नीतियां बनाते समय व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाया जाए। वर्तमान में व्यापार उद्योग जगत की हालत खराब है। अतः सरकारों को चाहिए कि वह सहयोग करें।
इस अवसर पर दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं सचिव केके अग्रवाल ने कहा कि गत टीम के द्वारा किए गए संस्था के हितों में कार्य को हम गतिशीलता प्रदान करेंगे एवं सभी का सहयोग लेकर कार्य करेंगे। दी एसएसआई एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष जम्बु कुमार जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते उद्योगों के संचालन में कई परेशानी के साथ-साथ उघामियो को मन्दी का भी सामना करना पड़ रहा है।
KEDL द्वारा जारी बिजली के बिलों में खपत से ज्यादा एवं अन्य कर लगाए जा रहा है। संस्था उसके लिए निरंतर कोटा व्यापार महासंघ के साथ मिलकर समाधान करवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने 2019 -20 में पूर्व अध्यक्ष कमलदीप सिंह एवं पूर्व सचिव दीपक मेहता की टीम द्वारा संस्था के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कमलदीप सिंह एवं पूर्व सचिव दीपक मेहता ने संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी सहित सभी पूर्व अध्यक्षों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।
इनका हुआ सम्मान
अभिनव गोयल,अमित गुप्ता,आशीष बिरला,अंकित अग्रवाल, इशांत अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह, केपी सिंह, कृष्णकांत अग्रवाल, मनोज गर्ग, मनीष माहेश्वरी, नितिन गुप्ता,नवेन्दु द्विवेदी ,रविंद्र खंडेलवाल,रवि मांडलोई,रवि निमोदिया,राहुल न्याति,समीर सूद, रोनक कपूर, तेजेंद्र सिंह, उमेश अग्रवाल एवं विनोद शर्मा को शील्ड एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।