सेंसेक्स 465 और निफ्टी 156 अंक ऊपर बंद

0
553

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 292.04 अंक ऊपर और निफ्टी 116.5 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 640.24 अंक तक और निप्टी 204.05 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 465.86 अंक या 1.29% ऊपर 36,487.28 पर और निफ्टी 156.30 पॉइंट या 1.47% ऊपर 10,763.65 पर बंद हुआ। आज इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (ITI) लिमिटेड के शेयर में 20% की बढ़त रही। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 177.72 अंक ऊपर 36,021.42 पर और निफ्टी 55.65 पॉइंट ऊपर 10,607.35 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
HDFC बैंक2.68 %
RBL बैंक2.54 %
सिटी यूनियन बैंक2.39 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.79 %
इंडसइंड बैंक1.79 %
एक्सिस बैंक1.26 %
फेडरल बैंक1.23 %

बीएसई में शामिल ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा7.58 %
टाटा मोटर्स5.36 %
अशोक लेलैंड5.29 %
कमिंस इंडिया लिमिटेड4.94 %
TVS मोटर3.44 %

बीएसई पर करीब 38 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 144 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,980 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,634 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,157 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 124 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 59 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 419 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 343 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

आज के टॉप-5 शेयर

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
आईटीआई लिमिटेड134.3022.3519.96
भारत डायनामिक्स लिमिटेड427.1051.3013.65
भेल43.554.9012.68
हिंद कॉपर37.104.0012.08
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड951.2599.6011.69