चांदी 1,217 रुपये सस्ती, सोना भी फिसला, जानिए आज के भाव

0
597

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव (Gold price today) 42 रुपये घटकर 48,964 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले शुक्रवार को सोना 49,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,217 रुपये की गिरावट के साथ 49,060 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जो शुक्रवार को 50,277 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,776 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज (जिंस) के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘अमेरिका और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ते वायरस के मामले को लेकर चिंताओं की वजह से सोने को समर्थन बढ़ सकता है।’

गोल्ड फ्यूचर में तेजी
गोल्ड फ्यूचर की बात करें तो सोमवार शाम 7 बजे अगस्त डिलिवरी वाला सोना 167 रुपये की तेजी के साथ 48213 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 208 रुपये की तेजी के साथ 48367 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,784.60 डॉलर प्रति औंस था।

सिल्वर फ्यूचर में जबर्दस्त तेजी
सिल्वर फ्यूचर की बात करें तो सितंबर डिलिवरी चांदी की कीमत शाम 7 बजे 953 रुपये की तेजी के साथ 50130 रुपये प्रति किलोग्राम ट्रेड कर रही थी। दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी इस समय 860 रुपये की तेजी के साथ 50987 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए कारोबारियों की ताजा लिवाली थी। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.36 डॉलर प्रति औंस हो गई।