सुशांत की मौत की जांच CBI करे, पिता करेंगे सुप्रीम कोर्ट में अपील

0
1068

पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं। यह सुसाइड है या हत्‍या, इसे लेकर सबके अपने-अपने तर्क हैं। उनकी मौत की निष्‍पक्ष जांच की मांग परिवार के साथ बॉलीवुड (Bollywood) से भी उठी है। उनके पिता पहले दिन से घटना की सीबीआइ जांच (CBI Investigation) की मांग कर रहे हैं।

शनिवार को उन्‍होंने इस बाबत ट्वीट के माध्‍यम से अपनी बात रखी। उन्‍होंने लिखा है कि उनके बेटे की आत्मा रो कर सीबीआइ जांच की मांग कर रही है। वे सीबीआइ जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। इसके अलावा वे करण जौहर गैंग व सलमान खान तथा अन्‍य कई के खिलाफ मुहिम भी चलाने जा रहे हैं।

विदित हो कि बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। पुलिस ने इसे सुसाइड माना है। घटना के पीछे बॉलीवुड में हावी नेपोटिज्‍म (Nepotism) व प्रताड़ना (Atrocity) को जिम्‍मेदार बताया गया है। सुशांत के चाहने वालों ने इसे लेकर बिहार में बॉलीवुड हस्तियों करण जौहर, सलमान खान व एकता कपूर सहित कई पर मुकदमे तक दर्ज कर दिए हैं। सुशांत के पिता भी बेटे की मौत की निष्‍पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

जौहर गैंग के खिलाफ देश में चलाने जा रहे मुहिम
इसके एक दिन पहले सुशांत के पिता ने बॉलीवुड के नेपोटिज्‍म पर हमला करता ट्वीट करते हुए लिखा कि वे जौहर गैंग के खिलाफ देश में मुहिम चलाने जा रहे हैं। ट्वीट में उन्‍होंने इस गैंग के सदस्‍यों का खुलासा करते हुए आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अनन्या, सोनाक्षी के नाम भी लिखे हैं। उन्‍होंने लोगों से पूछा है कि क्‍या वे इस मुहिम में उनके साथ हैं?

सुशांत की मौत के बाद सदमे में पिता, चाहते न्‍याय
केके सिंह के ट्वीट बता रहे हैं कि वे बेटे की मौत के बाद सदमे में हैं। वे मानते हैं कि सुशांत की मौत के पीछे कुछ गड़बड़ है, जिसका खुलासा होना चाहिए। साथ ही वे बॉलीवुड में हावी नेपोटिज्‍म व खास परिवारों के बाहर के कलाकारों की प्रताड़ना को लेकर आक्रोश से भरे हुए हैं। बेटे की मौत के लिए जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ वे कार्रवाई भी चाहते हैं।