Nissan Magnite SUV से उठेगा पर्दा, कंपनी ने दिखाई झलक

0
769

नई दिल्ली। Nissan की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Nissan B-SUV) इंडियन मार्केट में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इसे निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) नाम से बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। 4-मीटर से छोटी इस नई एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू 16 जुलाई को होगा। इससे पहले कंपनी ने इसकी दो नई टीजर तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में Nissan Magnite एसयूवी की फ्रंट स्टाइलिंग और ओवरऑल प्रोफाइल की झलक मिल रही है।

लेटेस्ट टीजर तस्वीर में निसान मैग्नाइट का सिर्फ फ्रंट-राइट लुक दिख रहा है। एसयूवी में मोटे वील आर्च, ऑफ-रोड टायर्स के साथ बड़े वील्ज और स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं, जिससे साफ है कि ये तस्वीरें कॉन्सेप्ट मॉडल की हैं। हालांकि, इन तस्वीरों से मैग्नाइट की कुछ अन्य जानकारी भी सामने आ गई है।

मैग्नाइट में शार्प लुक वाली एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगी, जो निसान किक्स एसयूवी की तरह हैं। वहीं, इसके L-शेप डीआरएल हाल में लॉन्च हुई दैटसन की रेडी-गो फेसलिफ्ट जैसे हैं। मैग्नाइट में बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसका लुक काफी हद तक दैटसन की कारों की तरह है। टीजर तस्वीर से यह भी साफ हुआ है कि एसयूवी के साइड में मोटी बॉडी क्लैडिंग होगी।

इंजन ऑप्शन
निसान मैग्नाइट में दो इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। एक 72hp पावर और 96Nm टॉर्क वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो रेनॉ ट्राइबर में दिया गया है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। दूसरा, 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो करीब 95hp की पावर देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प होंगे।

कितनी होगी कीमत?
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निसान की इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास होगी। इतना ही नहीं, सीवीटी के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत भी 6 लाख रुपये से कम में शुरू होने की उम्मीद है। यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू से लेकर टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, किआ की आने वाली सॉनेट और रेनॉ की आने वाली काइगर जैसी एसयूवी से होगी।

कब होगी लॉन्च?
निसान ने घोषणा की है कि उसकी यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी फाइनैंशल ईयर 2020-21 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। भारत में इसे जनवरी 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, पहले इस एसयूवी को अगस्त 2020 में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई।