रामगंजमंडी में मेडिकल जूरिस्ट डॉ. राजेश कुमार पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

0
451

रामगंजमंडी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को फरियादी के पक्ष में मेडिकल रिपोर्ट बनाने की एवज में पांच हजार की रिश्वत लेने के आरोपी डॉ. राजेश कुमार बडितिया (48) पुत्र बंशीलाल को गिरफ्तार किया है। डॉ. राजेश कोटा के केशवपुरा सेक्टर 4 के निवासी हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी में मेडिकल ज्यूरिस्ट हैं।

ये ट्रैप की कार्रवाई झालावाड़ एसीबी की टीम ने की है। जानकारी के अनुसार किशोर कुमार पुत्र लालचंद (35) निवासी तेलिया खेड़ी ने आरोपी डॉ. राजेश कुमार के खिलाफ 1 जुलाई को शिकायत दी थी। 2 जुलाई को सत्यापन कराया गया।

रिपोर्ट में बताया कि आरोपी डॉ. राजेश कुमार मेडिकल जूरिस्ट द्वारा मेरे पिताजी लालचंद के साथ हुई मारपीट में पैर कट जाने के संबंध में रामगंजमंडी थाने में दर्ज प्रकरण में संगीन मेडिकल रिपोर्ट बनाने की एवज में पांच हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उन्हें पुराना राजकीय चिकित्सालय रामगंजमंडी के पीछे उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है।