नई दिल्ली। पिछले 21 दिनों से लगातार महंगा हो रहा डीजल-पेट्रोल (diesel price today) 22वें दिन स्थिर हो गया है। तीन हफ्तों बाद ये पहला दिन है, जब डीजल-पेट्रोल की कीमत (diesel petrol price today) नहीं बढ़ी है। हालांकि, ये सस्ती भी नहीं हुई हैं। बल्कि ये कहना चाहिए कि इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज दिल्ली में अब पेट्रोल (Petrol price today) 80.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 80.40 रुपए प्रति लीटर है।
इंडियन ऑयल के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.14 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 78.71 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में आज पेट्रोल 82.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 75.52 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.59 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 77.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
21 दिनों में डीजल 11 रुपये प्रति लीटर महंगा
पिछले 21 दिनों से लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही थीं, जो आज स्थिर हुई हैं। इस दौरान डीजल 11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया, जबकि पेट्रोल की कीमतों में 9.12 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।