बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बादाम का वायदा कारोबार शुरू

0
748

नयी दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE )ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अनुमोदन मिलने के बाद सोमवार को बादाम का वायदा अनुबंध शुरू किया।बीएसई ने एक बयान में कहा, यह बादाम में व्यापार के लिये दुनिया का एकमात्र उपलब्ध डेरिवेटिव अनुबंध है। इसके तहत, अनुबंध के कारोबार की यूनिट एक हजार किलोग्राम है और अधिकतम ऑर्डर का आकार बीस हजार किलोग्राम है।

इनके लिये डिलिवरी की यूनिट एक हजार किलोग्राम होगी और उन्हें नवी मुंबई में डिलिवर किया जायेगा। बादात के इन अनुबंधों के लिये संदर्भ दर नवी मुंबई कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) पर आधारित होगी।बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने कहा, ‘‘पहली बार, बादाम के लिये बीएसई बादाम वायदा के आधार पर आगे की मांग के हिसाब से व बाजार से संचालित कारकों के हिसाब से कीमत निर्धारण होगा, जिससे संबंधित पक्षों को अधिक पारदर्शिता व निश्चितता मिलेगी।’’