कोटा।ऑल इंडिया एम्स पीजी मेडिकल/डेंटल काउंसलिंग नए नियमों के साथ 25 जून से प्रारंभ होगी। एम्स प्रशासन ने 21 से 24 जून के मध्य काउंसलिंग के मॉक राउंड की भी व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी मॉक राउंड के लिए 21 से 23 जून शाम 5 बजे तक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। 24 जून को मॉक राउंड के सीट आवंटन का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग से संबंधित इनफॉरमेशन ब्रोशर, एफ एक्यू, महत्वपूर्ण तिथि एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई। मॉक राउंड के बाद पीजी मेडिकल/डेंटल काउंसलिंग के कुल तीन राउंड होंगे।
काउंसलिंग का प्रथम राउंड
काउंसलिंग के प्रथम राउंड में विद्यार्थी 25 जून सुबह 11 बजे से 26 जून शाम 5 बजे तक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। सीट आवंटन का परिणाम 30 जून को जारी होगा। सीट असेप्टेंस 1 से 6 जुलाई तक तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 1 से 7 जुलाई तक किया जा सकेगा। दो और राउंड भी होंगे।
नए नियमों में यह होगा
- आवंटित पीजी सीट को रिफ्यूज डिक्लाइन करने का ऑप्शन नहीं
- आवंटित सीट ज्वॉइन नहीं करने पर काउंसलिंग की पात्रता समाप्त
- चॉइस फिलिंग में सीट को फिलअप नहीं करें, जिसे वे असेप्ट नहीं करना चाहते।
- प्रथम राउंड में ही पेश करना होगा कैटिगरी सर्टिफिकेट