एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पेशेवर दुश्मनों की होगी पहचान

0
881

मुंंबई। पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की कई एंगल से जांच कर रही है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पेशेवर दुश्मनों की पहचान की जा रही है। खुदकुशी मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स को पत्र लिखकर राजपूत के साथ किए गए अनुबंध का ब्योरा मांगा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुशांत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को पुलिस के सामने दिए अपने बयान में बताया था कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ अपना अनुबंध खत्म कर दिया था और उन्हें भी इस बैनर के साथ काम बंद करने को कहा था।

‘काई पो चे’, ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 34 साल के सुशांत रविवार को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे।अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस इस मामले में पेशेवर दुश्मनी सहित अनेक कोणों से जांच कर रही है।’ उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस ने इस मामले में अब तक सुशांत के परिजनों, रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी दोस्तों तथा कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा समेत 13 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘पेशेवर कोण के मद्देनजर पुलिस ने कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस को पूछताछ के लिए संपर्क करना शुरू किया है। इसके तहत पुलिस ने बृहस्पतिवार को यशराज फिल्म्स को पत्र भेजकर उन सभी करारनामों का ब्योरा मांगा है जो उसने अभिनेता के साथ किए थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने उन अनुबंध की प्रतियां भी मांगी हैं जो यशराज फिल्म्स ने सुशांत के साथ किए थे।’ अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिन में पुलिस उन लोगों को भी बुला सकती है जिन्होंने अपनी फिल्मों के लिए अभिनेता और प्रोडक्शन हाउसों में करार कराने में भमिका निभाई थी।

सुशांत ने यशराज की दो फिल्मों में काम किया था। इनमें 2013 में मनीष शर्मा निर्देशित ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और 2015 में दिबाकर बनर्जी निर्देशित ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ थीं। इस बैनर के साथ उनकी तीसरी फिल्म ‘पानी’ हो सकती थी जिसका निर्देशन शेखर कपूर करने वाले थे। हालांकि खबरों के अनुसार यशराज फिल्म्स ने फिल्म को रोक दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती ने बृहस्पतिार को बांद्रा थाने में अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने कहा, ‘वह करीब नौ घंटे तक थाने में रहीं। जांच अधिकारी ने उनसे सुशांत की पेशेवर जिंदगी समेत अनेक कोणों पर सवाल पूछे।’ अधिकारी के अनुसार, ‘रिया ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ अपना करार खत्म कर लिया था और उनसे भी इस बैनर के साथ काम बंद करने को कहा था। रिया ने पुलिस को बताया कि यह पुरानी बात है।’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘पेशेवर कोण के मद्देनजर पुलिस ने कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस को पूछताछ के लिए संपर्क करना शुरू किया है। इसके तहत पुलिस ने गुरुवार को यशराज फिल्म्स को पत्र भेज कर उन सभी करारनामों का ब्योरा मांगा है जो उसने अभिनेता के साथ किए थे।’

सुशांत के इंस्ट्राग्राम अकाउंट को ‘यादगार’ श्रेणी में डाला
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की यादों से उनके चाहने वाले इंस्टाग्राम पर जुड़े रह सकेंगे क्योंकि इस मंच ने उनके खाते को ‘यादगार’ श्रेणी में डाल कर उसके साथ दी गई जानकारी में ‘रिमेम्बरिंग’ लिखा गया है।

सुशांत के असामयिक निधन के कुछ दिन बाद ही इंस्टाग्राम ने उनके खाते पर दी गई जानकारी में ‘रिमेम्बरिंग’ जोड़ उसे ‘यादगार’ श्रेणी में डाल दिया। यादगार श्रेणी का आशय किसी के जाने के बाद उसकी यादों को इस खाते में संजो कर रखना है।

फोटो-वीडियो साझा करने संबंधी इस वेबसाइट के मुताबिक ‘यादगार’ खाते में कोई भी लॉग इन नहीं कर सकता। मृत्यु से पूर्व खाते के संचालक ने जो वीडियो, तस्वीरें यहां पोस्ट की होंगी वो उन उपयोक्ताओं को नजर आएंगी जिनके साथ इन्हें साझा किया गया होगा। इसके साथ ही अकाउंट के ‘यादगार’ होने के बाद कोई भी मौजूदा पोस्ट या जानकारी में किसी तरह का बदलाव नहीं पाएगा। अभिनेता ने इस मंच से आखिरी बार तीन जून को अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट डाली थी।