कोटा में अब तक कुल 544 कोरोना पॉजिटिव में से 465 ठीक होकर घर लौटे

0
838

कोटा। कोटा जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 2 नए केस सामने आए हैं। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 544 हो गए हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर रोगी ठीक हो चुके हैं। कोटा में 465 से ज्यादा रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। कुछ पहली रिपोर्ट में नेगेटिव आ गए हैं। कोटा में अब तक 36 हजार 832 कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि शनिवार को आए पॉजिटिव में 39 वर्षीय पुरुष निवासी अनन्तपुरा शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, 81 वर्षीय पुरुष भी जयपुर में पॉजिटिव पाए गए हैं जो कोटा के निवासी हैं।

उधर, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

कोटा में दो इलाकों में लगा कर्फ्यू
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना विज्ञान नगर में स्थित मकान नम्बर 1-डी-13 अय्यपा मन्दिर के सामने छत्रपुरा तालाब, विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित किया है। यहां 26 जून सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

इसी तरह थाना थाना महावीर नगर में मकान नम्बर 4-ई-14 रंगबाड़ी योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नम्बर 4-ई-15 शरद पारीक मैलान्ज ब्यूटी पार्लर से 4-ई-13 से 4-ई-7 तक का सम्पूर्ण खाली प्लॉट तक मेन रोड को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर 26 जून सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया है।