नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपना लेटेस्ट डिवाइस ए52 (Oppo A52) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और पंच-होल डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरे मिले हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था।
Oppo A52 की कीमत
ओप्पो ए52 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ट्विलाइट ब्लैक और स्ट्रीम व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा और इसकी बिक्री 17 जून से शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी ओप्पो ए52 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी जल्द भारतीय बाजार में पेश करेगी।
Oppo A52 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने ओप्पो ए52 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Oppo A52 का कैमरा
यूजर्स को ओप्पो ए52 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo A52 की बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है। वहीं, ओप्पो ए52 स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम है।