Oppo Reno 4 और Reno 4 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व खूबियां

0
680

नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने दो नए में स्मार्टफोन रेनॉ 4 और रेनॉ 4 प्रो लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन पावरफुल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह फोन काफी स्लिम और लाइटवेट हैं। कंपनी दावा करती है कि रेनॉ 4 प्रो स्मार्टफोन सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन है। इन दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

कीमत : इन दोनों ही स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो Oppo Reno4 स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 2999 युआन (करीब 31,999 रुपये) और 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 3299 युआन (करीब 35,000 रुपये) है। वहीं, Oppo Reno4 Pro स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 3799 युआन (करीब 40,500 रुपये) और 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 4299 युआन (करीब 45,800 रुपये) है।

डिस्प्ले और बैटरी: ओप्पो Reno4 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुलHD+ एमोलेड डिस्प्ले और ओप्पो Reno4 Pro में 6.5 इंच का फुलHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही डिस्प्ले HDR10+ सपॉर्ट करते हैं और इनका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90hz का है। रेनॉ 4 प्रो में Dolby Atmos साउंड के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि फोन 15 मिनट में ही 60 फीसदी तक और 36 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। दोनों फोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं।

कैसा है कैमरा: कैमरा इन दोनों फोन का मुख्य फीचर है। ओप्पो Reno4 स्मार्टफोन में 48MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप वहीं, ओप्पो Reno4 Pro स्मार्टफोन में 48MP + 12MP + 13MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रेनॉ 4 में ड्यूल पंच होल (32MP + 2MP) फ्रंट कैमरा और रेनॉ 4 प्रो में सिंगल सेल्फी कैमरा (32MP) मिलता है।