नई दिल्ली। पिछले दिनों Honor ने अपने कई नए स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा है। वहीं अब कंपनी ने अपने लो बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Honor 8S 2020 को लॉन्च किया है। जो कि पिछले साल लॉन्च किए गए Honor 8S का ही अपग्रेड वर्जन है। Honor 8S 2020 में कई अपग्रेड फीचर्स की सुविधा दी गई है और इसे फिलहाल यूके में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अन्य देशों में यह कब दस्तक देगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कीमत और उपलब्धता : Honor 8S 2020 को यूके में लॉन्च किया गया है और वहां इस स्मार्टफोन की कीमत £99.99 यानि लगभग 9,505 रुपये है। यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यूजर्स इसे सिंगल नेवी ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स : Honor 8S 2020 में 5.71 इंच का एचडी+ Dewdrop डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन quad-core MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें PowerVR GE8320 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
Honor 8S 2020 में फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को 13MP का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। Android 9.0 Pie ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Google Mobile Services को सपोर्ट करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 3020mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G VoLTE सपोर्ट के साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं।