कोटा मंडल में रेलवे बुकिंग काउंटर से किराया रिफंड की प्रक्रिया शुरू

0
563

कोटा। लॉकडाउन से पहले मार्च, अप्रेल, मई और जून माह की तिथियों में आरक्षण करा चुके यात्रियों को बुकिंग काउंटर से रिफंड देने की प्रक्रिया कोटा रेल मंडल में सोमवार से शुरू होगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि छह माह तक रिफंड लिया जा सकेगा, इसलिए भीड़ नहीं लगाएं।

कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि 22 मार्च 2020 की यात्रा के लिए बुक हुए टिकटों का रिफंड 25 मई से शुरू होगा। 23 मार्च 2020 की यात्रा के टिकटों का रिफंड 26 मई, 24 और 25 मार्च की यात्रा का 27 मई, 26 और 27 मार्च की यात्रा का 28 मई और 28 और 29 मार्च की यात्रा के टिकटों का रिफंड 29 मई से शुरू होगा।

इसी तरह 30-31 मार्च की यात्रा के टिकटों का रिफंड 31 मार्च से होगा। 1 से 14 अप्रेल की यात्रा का रिफंड 1 जून से शुरू होगा। 15 से 30 अप्रेल की यात्रा का रिफंड 7 जून से, 1 से 15 मई तक की यात्रा का 14 जून से और 16 से 31 मई तक की यात्रा के टिकटों का रिफंड 21 जून से मिलेगा। 1 से 30 जून तक की यात्रा के टिकटों का रिफंड 28 जून से शुरू होगा।